hi_tn/deu/08/04.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से यहोवा परमेश्वर के वचन कहना जारी रखता है जैसे कि इस्राएली लोग एक व्यक्ति हो।

इन चालीस वर्षों में तेरे वस्त्र ... तन से भी नहीं गिरे

यह वह आखरी वस्तु है जो उन्हें “याद दिलाई गई“

चालीस वर्षों

“४० वर्षों“

अपने मन में यह तो विचार कर ... आज्ञाओं का पालन करते ... उसके मार्गों पर चलना, और उसका भय मानते रहना

अध्याय 8:1 की आज्ञाओं की सुचि आरंभ से जारी है।

पने मन में यह तो विचार कर

यहाँ “हृदय“ व्यक्ति की समझ और विचार को उपलक्ष्न के रूप में प्रस्तुत करता है। “तुम समझ जाओगे”