hi_tn/deu/08/01.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से यहोवा परमेश्वर के वचन कहना जारी रखता है।

जो-जो आज्ञा ... तुम जीवित रहो और बढ़ते रहो और जिस देश के विषय में ... उसके अधिकारी हो जाओ

“तुम“ और “तुम्हारी“ की सभी धरनाओं की क्रिया बहुवचन है।

तू स्मरण रख

यह एक मुहावरा है। “तुम जरूर याद रखना”

चालीस वर्षों

“४० वर्षों”

वह तुझे नम्र बनाए

“वह तुम्हें दिखाएगा कि तुम कितने दुबले और पापी हो”

यह जान ले

“प्रकट करना” यां “दिखाना“

तेरे मन में क्या-क्या है

हृदद व्यक्ति के चरित्र का चिन्ह है “तुम किस तरह के लोग हो” या “तुम्हारा स्वभाव कैसा होगा”।