hi_tn/deu/07/23.md

1.6 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से यहोवा परमेश्वर के वचन कहना जारी रखता है जैसे कि इस्राएली लोग एक मनुष्य हो।

उनको तुझ से हरवा देगा

यह एक मुहावरा है। “तुम हराने के योग्य हो”।

उनको तुझ से हरवा

“दुसरे देशों की सैनाओं पर विज्य“

उनको अति व्याकुल करता रहेगा

“वह उनको ऐसा कर देगा कि वे सही सोच ना सके”।

जब तक वे सत्यानाश न हो जाएँ

यह एक प्रभावशाली घोषणा है “जब तक तू उनको नाश कर दिया”

और तू उनका भी नाम धरती पर से मिटा डालेगा

इस्राएली पूर्णता से वोह राज्यों के सभी लोगों को नाश कर देगा, और भविष्य में कोई भी उन्हें याद नहीं करेगा।

तेरे सामने खड़ा न रह सकेगा

“तेरे विरुद्ध कोई खड़ा न रह सकेगा” यां “तेरे विरुद्ध अपने आप को बचा नहीं पाएंगे”