hi_tn/deu/07/17.md

2.2 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से यहोवा परमेश्वर के वचन कहना जारी रखता है जैसे कि इस्राएली लोग एक मनुष्य हो।

यदि तू अपने मन में सोचे ... तो भी उनसे न डरना

परमेश्वर के लोगों को कभी भी नहीं डरना चाहिए जबकि यह पता होते हुए भी वोह राज्य उनसे ज्यादा सक्तिशाली है। “यदि तुम अपने हृदय में कहो”

यदि तू अपने मन में सोचे

यह एक मुहावरा है। “सोचें”।

मैं उनको कैसे देश से निकाल सकूँगा?

मुसा एक प्रश्न का प्रयोग करते हुए जोर देता है कि दुसरे देशों के भय को लोग महसूस करते है। यह प्रश्न एक वर्णन के जैसे बी हो सकता है। “मैं उनको हरा नहीं सकता”।

भली भाँति स्मरण रखना

यह एक मुहावरा है। “तु अवश्य याद रखना”

तूने अपनी आँखों से देखे

यहाँ “आँखे“ लोग कया देखते है को दर्शाता है। “तुमने देखा”।

और बढ़ाई हुई भुजा के द्वारा तेरा परमेश्‍वर यहोवा तुझको निकाल लाया

यहाँ ”एक शक्तिशाली हाथ” और “एक बढ़ाई हुई भुजा“ दोनों यहोवा परमेश्वर की सामर्थ का रूपक है। “और सर्वसामर्थ के साथ”।