hi_tn/deu/07/16.md

1.7 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से यहोवा परमेश्वर के वचन कहना जारी रखता है जैसे कि इस्राएली लोग एक मनुष्य हो।

तू उन सभी को सत्यानाश करना

“मैं तुम्हे आज्ञा देता हुँ कि देश देश के लोगों को पूरी तरह नष्ट कर देना”।

उन पर तरस की दृष्टि न करना

यह एक आज्ञा है। मुसा आँख के विष्य ऐसे बात करता है जैसे उसकी अपनी आँख से देखते हो। “ उन पर दया की दृष्टि के कारण की अनूमति नहीं देता” यां “उन पर तरस ना करना क्योंकि तुमने देखा कि कैसे उन्होंने तुमको दु:ख दिया है”।

न उनके देवताओं की उपासना करना

“उनकी उपासना बिलकुल नहीं करना”

नहीं तो तू फंदे में फंस जाएगा

अगर यह दुसरे देवताओं की उपासना करेंगे तो ऎकक पशु की भांति शिकारी के फंदे में फंस जाएंगे, और फिर वे सयंम को बचा नहीं पाएंगे।