hi_tn/deu/07/14.md

2.6 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से यहोवा परमेश्वर के वचन कहना जारी रखता है जैसे कि इस्राएली लोग एक मनुष्य हो।

तू सब देशों के लोगों से अधिक धन्य होगा

यह घोषणा एक क्रियाशील दशा में हो सकती है। “जितना मैंने दुसरे लोगों को आशिषत किया है उनसे बढ़कर मैं तुम्हें आशिष दूंगा”।

तेरे बीच में न पुरुष न स्त्री निर्वंश होगी, और तेरे पशुओं में भी ऐसा कोई न होगा

मुसा नाकार्तमक कथन पर जोर देता है, कि वे सभी के पास बच्चे होने के योग्य है। यह साकार्तमक दशा में एक घोषणा हो सकती है। “तुम सभि बच्चे पैदा के योग्य हो और तुम्हारे तेरी गाय-बैल और भेड़-बकरियाँ भी जन्नेगी”।

तेरे बीच में ... तेरे पशुओं में

शब्द “तुम“ और “तुम्हारा“ बहुवचन है।

तुझ से सब प्रकार के रोग दूर करेगा

“अपने आप में विश्वाष करे की तुम कभी रोगी नहीं होंगे” या “अपने आप को पूरी तरह स्वस्थ रखें”।

और मिस्र की बुरी-बुरी व्याधियाँ ... उनमें से किसी को भी तुझे लगने न देगा, ये सब तेरे बैरियों ही को लगेंगे

मुसा ऐसै बात करता है कि जैसे यहॊवा परमेश्वर विशेष लोगों पर एक भारी चीज़ रखने वाला है। “ वह तुम्हें किसी भि भंयकर बिमारी से रोगी नहिं करेगा ... परन्तु तेरे बैरी इनके साथ रोगी होंगे”।