hi_tn/deu/07/07.md

2.0 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से यहोवा परमेश्वर के वचन कहना जारी रखता है “तुम“ और“ तुम्हारा“ सारे दृष्टांत बहुवचन है।

यहोवा ने जो तुम से स्नेह करके

यह एक कहावत है। “ दुसरों से बढ़कर उसने तुमसे प्रेम नहीं किया?”

बलवन्त हाथ के द्वारा

यहाँ “एक सामर्थी हाथ” यहोवा परमेश्वर की सामर्थ को दर्शाता है। “उसके सामर्थी हाथों के साथ”

दासत्व के घर में से छुड़ाकर निकाल लाया

मुसा इस्राएल के लोग जो गुलामी में है यहोवा परमेश्वर के बचाव कार्य को बताता है जैसे यहोव परमेश्वर ने उनके मालिकों को उन्हें छुड़ाने के लिय दाम भर दिया हो। “तुम्हे दासत्व से बचा लिया है”।

दासत्व के घर

यहाँ “दासत्व के घर“ मिस्र का अनुमान है वह भुमि जहाँ इस्राएल के लोग दासत्व में पड़े हुए थे। “उस भुमि से निकाला जहाँ तुम गुलाम थे”।

राजा फ़िरौन के हाथ से

यहाँ ”हाथ” का अर्थ है “नियंत्रन”, “फिरौन के नियंत्रन में”