hi_tn/deu/07/04.md

1.7 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से यहोवा परमेश्वर के वचन कहना जारी रखता है जैसे कि इस्राएली लोग एक मनुष्य हो।

क्योंकि वे तेरे

“अगर तुम अपने बच्चों को दुसरे राष्ट्रों से विवाह करने की अनुमति देंगे तो, वे लोग ऐसा ही करेंगे”।

तो यहोवा का कोप तुम पर भड़क उठेगा

मुसा यहोवा के कोप को किसी नाश करने वाली एक आग से तुलना कर रहा है। कोप भड़के भयंकर कोप का रूपक है। अत: “यहोवा तुम्हारा परमेश्वर उसका कोप भड़केगा” यां “यहोवा तुम्हारा परमेश्वर भयंकर क्रोधित हो गया है”

तेरे विरुद्ध

शब्द “तेरे” इस्राएलीयों को दर्शाता है, और यह बहुवचन है।

न लोगों से ऐसा बर्ताव करना ... तोड़ डालना ... ढा देना ... काट काटकर ... जला देना

मुसा यहाँ इस्राएलीयों से बोल रहा है वे सारे वचन बहुवचन थे।