hi_tn/deu/06/20.md

2.0 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से यहोवा परमेश्वर के वचन कहना जारी रखता है जैसे कि इस्राएली लोग एक मनुष्य हो।

विधि नियम क्या है ...आज्ञा दी गई है

यह प्रश्न एक अनुनाम है। “विधि और नियम क्या करे ... तुम्हारे लिय आज्ञा है” यां ” विधि और नियम की क्यों मानने चाहिए... जिसकी तुम्हें आज्ञा है”।

तुम्हारी संतान

यह इस्राएल बढ़े लोगों के बच्चों को दिखाता है जिनसे मुसा यहोवा परमेश्वर के वचन बोल रहा है।

एक बलवन्त हाथ से

यहाँ “एक सामर्थी हाथ” परमेश्वर की सामर्थ को दर्शाता है। “उसकी सामर्थ के साथ”।

उसके सारे घराने

यहाँ “उसका घर” यहोवा परमेश्वर के लोगों को दर्शाता है एक अनुमान है। “और उसके सारे लोगों पर”

हमारे देखते

यहाँ “आँखे“ शब्द संमपूर्ण व्यक्ति को दर्शाता है। “उनको कहाँ हम देख सकेंगे”।

हमको वह वहाँ से निकाल लाया

इस कथन का पूरा अर्था प्रकट है “हमें कनान में ले आया”।