hi_tn/deu/06/10.md

1.0 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से यहोवा परमेश्वर के वचन कहना जारी रखता है जैसे कि इस्राएली लोग एक मनुष्य हो।

बड़े-बड़े और अच्छे नगर, जो तूने नहीं बनाए

वे सब शहर इस्राएल के लोगों के हो गए जब वे कनान के लोगों पर विजय पाए।

जो तुझे दासत्व के घर से निकाल लाया है।

यहाँ शब्दादेश है “दासत्व का घर“ मिस्र को दर्शाता है, वह भूमि जहाँ इस्राएल के लोग दासत्व में थे, अत: “उस स्थान से निकाला जहाँ तुम गुलाम थे”।