hi_tn/deu/04/37.md

788 B

सामान्य जानकारी

मूसा एस्राएल के लोगों से ऐसे बात करता है जैसे वो एक मनुष्य से बात कर रहा हो। इसलिए तुम, तुम्हारा आदि शब्दों का उपयोग किया गया है।

तेरे पितरों

यह अब्राहम, इसहाक और याकूब को दर्शाता है।

प्रत्यक्ष होकर तुझे अपने बड़े सामर्थ्य के द्वारा

उसकी बड़ी सामर्थ्य से जो उसकी उपस्थिति से आती है।