hi_tn/deu/04/27.md

906 B

सामान्य जानकारी

मूसा इस्राएल के लोगों के साथ बातें करना जारी रखता है।

यहोवा तुम को देश-देश के लोगों में तितर-बितर करेगा

यहोवा तुम्हें बहुत से अलग-अलग स्थानों में भेज देगा और तुम्हें वहाँ रहने के लिए विवश्‍ करेगा।

यहोवा तुम को पहुँचाएगा

तुम्हें भेज देगा।

मनुष्य के बनाए हुए लकड़ी और पत्थर

लकड़ी और पत्थर की मूर्तियाँ जो मनुष्यों ने बनाईं हैं