hi_tn/deu/04/03.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी

मूसा इस्राएल के लोगों से बात करनी जारी रखता है।

तुमने तो अपनी आँखों से देखा है

यहाँ आँखें इस्राएल के लोगों को दर्शाती हैं

बालपोर के कारण

उन पापों के कारण जो तुमने बालपोर में किए।

पोर

यह पिसगा के पर्वत के पास मोआब में एक शहर है।

परमेश्‍वर यहोवा ने तुम्हारे बीच में से सत्यानाश कर डाला

मूसा इस्राएल के लोगों से ऐसे बात करता है जैसे वो एक व्यक्ति से बात कर रहा हो

तुम जो अपने परमेश्‍वर यहोवा के साथ लिपटे रहे हो

तुम लोगों ने यहोवा की आज्ञाओं को ध्यानपूर्वक माना है।