hi_tn/deu/02/30.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी

मूसा इस्राएल के लोगों को याद दिलाना जारी रखता है कि अतीत में क्या हुआ था।

सीहोन…हेशबोन

यह एक पुरुष और एक स्थान का नाम है।

तुम्हारे परमेश्‍वर…तुम्हारे हाथ में

मूसा इस्राएल के लोगों से ऐसे बात करता है जैसे किसी एक व्यक्ति से बात कर रहा हो।

उसका चित्त कठोर और उसका मन हठीला कर दिया था

उसे बहुत हठीला बना दिया था।

सीहोन को तेरे वश में कर देने पर हूँ

कि सीहोन और उसके देश को तेरे वश में कर देने पर हूँ

उस देश को अपने अधिकार में लेना आरम्भ कर

उसके देश को लेकर अपना बना लो।