hi_tn/deu/02/24.md

1.6 KiB

सामान्य जानकारी

लेखक ने पृष्ठभूमि की जानकारी देना बंद करके अब फिर से वो बात कर रहा है जिसे मूसा ने इस्राएल के लोगों से कहा।

अब तुम लोग उठकर

अब जाओ

कूच करो

अपनी यात्रा जारी रखो

अर्नोन के नाले

यह अर्नोन की नदी का नाम है

मैं …तेरे हाथ में कर देता हूँ

मैं तुम्हें उनको हराने की शक्ति देता हूँ

तेरे हाथ…अपने अधिकार में लेना आरम्भ करो…युद्ध छेड़ दो…तेरे कारण डर…तेरा समाचार पाकर तेरे डर के मारे

मूसा इस्राएल के लोगों से ऐसे बात करता है जैसे वे एक ही व्यक्ति हो।

उस राजा से युद्ध छेड़ दो

उसके और उसकी सेना के विरूद्ध युद्ध छेड़ दो

डर और थरथराहट

एक डरावना भय

जितने लोग धरती पर रहते हैं

हर देश के लोग

डर के मारे काँपेंगे

डर के कारण कापेंगे