hi_tn/deu/01/26.md

24 lines
1.4 KiB
Markdown

# सामान्य जानकारी
मूसा इस्राएल के लोगों को याद दिलाना जारी रखता है कि इस्राएल की पिछली पीढ़ियों ने क्या किया
# तो भी तुमने वहाँ जाने से मना किया
परमेश्‍वर ने इस्राएल के लोगों को हमला करके अमोरियों को खत्म करने के लिए कहा, पर इस्राएल के लोग डरे और लड़ने से इनकार किया।
# एमोरियों के वश में करके
एमोरियों के बल के अधीन
# हमारे मन को कच्चा कर दिया
हमें बहुत डरा दिया
# उनकी शहरपनाह आकाश से बातें करती हैं
यह दिखाता है कि वो लोग बहुत डर गये थे क्योंकि शहर बहुत बड़े और मजबूत थे।
# अनाकवंशियों
अनाकवंशी अनाक की संतान थे जो बहुत बड़े और डरावने थे।