hi_tn/deu/01/03.md

1.2 KiB

चालीसवें वर्ष के ग्यारहवें महीने के पहले दिन को जो कुछ यहोवा ने मूसा को इस्राएलियों से कहने की आज्ञा दी थी

वे जंगल में 40 वर्ष ग्यारहवें महीने और एक दिन रहे थे जब मूसा ने बात की।

चालीसवें

40वें

ग्यारहवें महीने के पहले दिन

यह इब्रानी कैलेंडर का ग्यारहवां महीना था। इसका पहला दिन पक्षिमी कैलेंडर के मध्य में आता है।

ग्यारहवें

11वें

यहोवा

यह परमेश्‍वर का नाम है जो पुराने नियम में उसके लोगों पर प्रगट किया गया था

सीहोन…ओग

यह राजाओं के नाम हैं

हेशबोन…अश्तारोत

यह शहरों के नाम हैं