hi_tn/dan/12/05.md

1.6 KiB

समान्‍य जानकारी

दानिय्येल बताता है कि उसने इस दृष्टि से आगे क्या देखा जो दर्शन में शुरू हुआ था।

दो पुरुष खड़े हैं

"दो अन्य स्वर्गदूत खड़े थे"

जो पुरुष सन का वस्त्र पहने हुए

यह उस स्वर्गदूत को दर्शते है जो दानिय्येल को दर्शन में दिखाई दिया, न कि स्वर्गदूतों में से एक जो नदी के किनारे खड़ा है।

नदी के जल के ऊपर था

इसका अर्थ हैं कि सन का वस्त्र पहने हुए जो दूत नदी के ऊपर था।

इन आश्चर्यकर्मों का अन्त कब तक होगा?”

यह अद्भुत कार्यक्रम कब तक चलेगा? अर्थात् यह घटनाओं की शुरुआत से अंत तक के समय को दर्शाती है।

इन आश्चर्यकर्मों का अन्त

उस समय जब स्वर्गदूत ने दानिय्येल से बात की, इस दृष्टि से कोई भी घटना नहीं हुई थी।