hi_tn/dan/12/01.md

2.3 KiB

समान्‍य जानकारी

वह दूत जो दानिय्येल को दर्शन में दिखाई दिया अर्थात् उसका दानिय्येल से बात करना जारी है।

मीकाएल नाम बड़ा प्रधान

मीकाएल एक बड़ा प्रधान है।अर्थात् यहां उन्हें "महान राजकुमार" की उपाधि भी दी गई है।

मीकाएल ... उठेगा

यहाँ "उठना" एक वाक्‍य है जिसका अर्थ है प्रकट होना मीकाएल ... प्रकट होकर दिखाई देगा।

वे बच निकलेंगे।

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि दूत ने दानिय्येल से कहा तुम यह भी स्पष्ट कर सकते हैं कि परमेश्‍वर तेरे लोगों को बचाएगा।

जितनों के नाम परमेश्‍वर की पुस्तक में लिखे हुए हैं,

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि दूत ने दानिय्येल से कहा तुम यह भी स्पष्ट कर सकते हैं कि परमेश्‍वर पुस्तक में नाम लिखते हैं अर्थात् जिसका नाम परमेश्‍वर ने पुस्तक में लिखा है।

जो भूमि के नीचे सोए रहेंगे उनमें से बहुत से लोग जाग उठेंगे।

वाक्यांश "पृथ्वी की धूल में सोना" उन लोगों को दर्शने का एक और तरीका है जो मर चुके हैं।अर्थात् यहाँ "उठना" एक वाक्‍य है जिसका अर्थ है कि जो लोग मर गए हैं वे जीवन में वापस आएंगे।