hi_tn/dan/10/12.md

1.2 KiB

तूने समझने-बूझने के लिये मन लगाया

"दानिय्येल ने आपने दर्शन को समझने के लिए दृढ़ संकल्प किया"

तेरे वचन सुने

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि परमेश्‍वर ने तेरे शब्द सुने।

प्रधान

यहाँ यह एक ऐसी आत्मा को दर्शाता है अर्थात् जिसका मानव जाति पर अधिकार है।आतमिक राजकुमार

फारस के राजाओं

यह संभवतः उन विभिन्न राजाओं को दर्शाते है जिन्होंने फारस साम्राज्य में जाति पर राज्‍य किया, अर्थात् जिन्हें फारस के राजा का पालन करना था।

मीकाएल जो मुख्य प्रधानों में से है

"मीकाएल मुख्य प्रधानों में से एक"