hi_tn/dan/09/20.md

1.4 KiB

अपने इस्राएली जाति भाइयों

"इस्राएली जाती भाइयों जिनसे मेरा रिस्‍ता है"

यहोवा के पवित्र पर्वत

यहोवा के पवित्र पर्वत की वजह से पहाड़ पवित्र हो सकता है। पहाड़ जहां यहोवा का पवित्र मंदिर है।

वह पुरुष गब्रिएल

यह वही दूत गब्रियल है जो एक पुरुष के रूप में दिखाई दिया।

मुझे पहले दर्शन हुआ था।

यह पहला दर्शन है कि दानिय्येल के पास जागते समय था। दानिय्येल ने पहले दर्शन में देखा।

वेग से उड़ने की आज्ञा पाकर

"वेग जल्दी से मेरे पास उड़ गया"

सांझ के अन्नबलि के समय

यहूदी लोग सूर्य के नीचे जाने से ठीक पहले प्रत्येक शाम परमेश्‍वर को बलि देते थे।