hi_tn/dan/09/17.md

2.9 KiB

यह कर।

इसका अर्थ "इस समय" नहीं है, लेकिन यह दिखाने का एक तरीका है कि दानिय्येल की प्रार्थना में अगला चरण शुरू है।

अपने दास ... अपने उजड़े हुए पवित्रस्‍थान पर

शब्द "अपने दास" और "उसका" यहाँ दानिय्येल को दर्शाता है।अर्थात् वह खुद के परमेश्‍वर के सम्मान में बोलता है।

उजड़े हुए पवित्रस्‍थान

"दानिय्येल ने परमेश्‍वर से दया के लिए अनुरोध किया"

पर अपने मुख का प्रकाश चमका

लेखक यहोवा के अनुकूल अभिनय करने की बात करते हैं अर्थात् जैसे कि यहोवा के चेहरे पर एक चमक थी पक्ष के साथ कार्य करते।

अपने निमित्त

यह यरूशलेम में पवित्रस्‍थान को दर्शाता है।

हे मेरे परमेश्‍वर, कान लगाकर सुन,

"कान लगाकर सुन" एक वाक्‍य है जिसका अर्थ है सुनना। इन दो वाक्यांशों का अर्थ एक ही बात है अर्थात् दानिय्येल ने परमेश्‍वर से कहा कृपया मेरी प्रार्थना को कान लगाकर सुन।

आँख खोलकर हमारी उजड़ी हुई दशा को देख

"आँखें खोलकर" एक वाक्‍य है जिसका अर्थ है देखना। इन दो वाक्यांशों का अर्थ एक ही बात है अर्थात् दानिय्येल ने परमेश्‍वर से कहा मेरी प्रार्थना पर ध्यान दें।

तेरा कहलाता है

यहां "तेरा" स्वामित्व को दर्शाता है अर्थात् दानिय्येल ने परमेश्‍वर से कहा यरूशलेम में तेरा पवित्रस्‍थान है।

विलम्ब न कर

“इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि दानिय्येल ने परमेश्‍वर से कहा जल्दी से काम करो"