hi_tn/dan/09/15.md

2.4 KiB

बलवन्त हाथ के द्वारा

यहां "बलवन्त हाथ" ताकत का एक पैमाना है।अर्थात् परमेश्‍वर बडी ताकत के साथ।

अपना ऐसा बड़ा नाम किया, जो आज तक प्रसिद्ध है,

"परमेश्‍वरने अपने लोगों को यह जानने के लिए प्रेरित किया कि वह कितने महान हैं, जैसा कि तुम आज भी कितने महान करते हैं"

परन्तु हमने पाप किया है और दुष्टता ही की है।

इन दोनों शब्‍दो का अर्थ एक ही चीज है अर्थात् दानिय्येल ने परमे‍श्‍वर से कहा हमारा कि पाप कितना बुरा है।

हमने पाप किया है और दुष्टता ही की है।

दानिय्येल और इज़राइल ने पाप किया और दुष्ट काम किया, लेकिन हम में परमेश्‍वर शामिल नहीं है।

अपना क्रोध और जलजलाहट

शब्द "क्रोध" और "जलजलाहट" एक ही बात है कि सब धार्मिकता के कामों को करता है तो परमेश्‍वर का क्रोध कितना भयानक होता है।

अपने नगर यरूशलेम

यह पर्वत पवित्र हो सकता है अर्थात् परमेश्‍वर का पवित्र पर्वत यरूशलेम में है।

हमारे पापों ... हमारे पूर्वजों

यहां "हमारे" दानिय्येल और इस्राएल को दर्शाते है,अर्थात् लेकिन परमेश्‍वर को नहीं।

तेरे पवित्र पर्वत पर बसा है।

"परमेश्‍वर हमारेअनादर का एक लक्ष्य"