hi_tn/dan/09/09.md

2.2 KiB

समान्‍य जानकारी

इस्राएल के लोगों के बारे में दानिय्येल यहोवा से प्रार्थना करता है।

हम अपने परमेश्‍वर प्रभु से फिर गए, तो भी तू दया का सागर और क्षमा की खान है।

इन लक्षणों के होने की बात की जाती है जैसे कि वह प्रभु के हैं। दानिय्येल ने कहा हमारा परमेश्‍वर दयालु है और क्षमा करता है।

हम तो अपने परमेश्‍वर यहोवा की शिक्षा सुनने पर भी उस पर नहीं चले।

यहाँ "आवाज़" का आदेशों से है जो यहोवा ने बात की। दानिय्येल ने कहा हमने यह नहीं माना कि यहोवा ने हमें क्या करने के लिए कहा था।

ऐसे हट गए।

शब्द "ऐसे हट गए" का है कि दानिय्येल ने कहा इस्राएलियों ने परमेश्‍वर के नियमों का पालन करना बंद कर दिया।

मूसा की व्यवस्था में लिखी हुई है,

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि परमेश्‍वर ने मूसा व्यवस्था के बारे में लिखा था।

श्राप हम पर घट गया,

श्राप और शपथ की प्रचुरता के बारे में बात की जाती है जैसे कि उन्हें पानी की तरह डाला गया हो। इस कहा जा सकता है। दानिय्येल ने कहा श्राप हम पर घट गया हैं।