hi_tn/dan/09/07.md

2.2 KiB

समान्‍य जानकारी

इस्राएल के लोगों के बारे में दानिय्येल यहोवा से प्रार्थना करता है।

हे प्रभु, तू धर्मी है।

धर्मी होने की बात की जाती है जैसे कि "धार्मिकता" एक ऐसी वस्तु थी जो यहोवा की है। इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि प्रभु , तू उचित कार्य करता है।

हम लोगों को आज के दिन लज्जित होना पड़ता है।

शर्मिंदा होने के रूप में बात की जाती है जैसे कि "शर्म" एक ऐसी वस्तु थी जो लोगों से संबंधित है। इस वाक्‍य में कहा जा सकता है।दानिय्येल ने यहोवा से कहा लेकिन हमारे लिए, हम लोगों को आज के दिन जो किया है उससे हम शर्मिंदा हैं ।

हम लोगों को आज के दिन

शब्द "हम" में और दानिय्येल इस्राएल शामिल हैं अर्थात् लेकिन इसमें यहोवा शामिल नहीं है।

उन सभी को लज्जित होना पड़ता है।

इस वाक्‍य का अर्थ है कि इस्राएली लोग की शर्म सभी को दिखाई दे रही है।

हम लोगों ने अपने राजाओं, हाकिमों और पूर्वजों समेत तेरे विरुद्ध पाप किया है।

"क्योंकि हम लोगों ने अपने राजाओं, हाकिमों और पूर्वजों तेरे साथ बहुत विश्वासघात किया है"