hi_tn/dan/07/01.md

1.4 KiB

समान्‍य जानकारी

वह तब हुए जब बेलशेज़र राजा था। दारा और कुस्रू फारसी के शासन से पहले, जिनकी 6 अध्याय में चर्चा की गई थी,

समान्‍य जानकारी

दानिय्येल ने स्वप्न में ऐसे जन्तु, को देखा जो कि दूसरे चीजो का प्रतीक था, बाद में स्वप्न में किसी ने उन प्रतीकों का अर्थ समझाया।

बेलशस्सर

यह नबूकदनेस्सर का पुत्र है जो अपने पिता के बाद राजा बना

स्वप्न और दर्शन

शब्द "स्वप्न" और "दर्शन" दोनों ही स्वप्न को दर्शाते हैं जो दानिय्येल का स्वप्न देखते समय इस अध्याय में वर्णित है।“स्वप्न में उसने दर्शन पाया”

चौमुखी आँधी

"चारों दिशाओं से तेज आँधी "

चलने लगी।

"समुद्र से आँधी चलने लगी"