hi_tn/dan/06/04.md

1.1 KiB

तब अध्यक्ष और अधिपति राजकार्य ... विश्वासयोग्य था

यह वाक्‍य दर्शाता है कि तब अन्य अध्यक्ष और अधिपति राजकार्य के विषय में दानिय्येल के विरुद्ध दोष ढूँढ़ने लगे।

वे ऐसा कोई अपराध या दोष न पा सके।

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है किअध्यक्ष औरअधिपति को दानिय्येल के काम में कोई गलती या लापरवाही नहीं मिली।

अपराध

अध्यक्ष और अधिपतिअपनी जिम्मेदारियों को देख रहे हैं।

उस दानिय्येल के विषय के विरुद्ध

"वह लोग दानिय्येल के विरुद्ध शिकायत करने लगे "