hi_tn/dan/05/22.md

1.8 KiB

बेलशस्सर

यह नबूकदनेस्सर का पुत्र है जो अपने पिता के बाद राजा बना।

तेरा मन नम्र न हुआ।

यहाँ "दिल" खुद बेलशस्सर को दर्शाता है।अर्थात् बेलशस्सर तेरा अपना मन को विनम्र नहीं किया है।

तूने स्वर्ग के प्रभु के विरुद्ध सिर उठाकर

परमेश्‍वर के विरुद्ध विद्रोह करने के लिए उसके खिलाफ खुद को ऊपर उठाने की बात जाती है। राजा तूने प्रभु के विरुद्ध विद्रोह किया है।

उसके भवन के

उसके भवन" स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि यरूशलेम में प्रभु के भवन से

परमेश्‍वर, जिसके हाथ में तेरा प्राण है,

यहां "प्राण" जीवन को दर्शाता है और "हाथ" शक्ति या नियंत्रण को दर्शाता है। अर्थात् परमेश्‍वर जो तुम्‍हारे पूरे जीवन पर नियंत्रण रखता है।

तेरा सब चलना-फिरना

"राजा जो भी तू करते हो"

वे शब्द लिखे गए

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि परमेश्‍वर यह शब्द लिखे।