hi_tn/dan/05/13.md

1.6 KiB

तब दानिय्येल राजा के सामने भीतर बुलाया गया

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि फिर सैनिकों ने दानिय्येल को राजा के सामने लाया।

मेरे पिता नबूकदनेस्सर राजा के यहूदा देश से लाए हुए यहूदी बंधुओं में से है?

इस वाक्यांश में "पिता" का उपयोग सभी सैनिकों को दर्शाता है अर्थात् राजा ने दानिय्येल से कहा क्या तू वही दानिय्येल है जो मेरे पिता नबूकदनेस्सर के यहूदा देश से लाया गया था।

देवताओं की आत्मा

बेलशस्सर का मानना था कि दानिय्येल की शक्ति झूठे देवताओं से आई है जिनकी नबूकदनेस्सर उपासना करता था।

प्रकाश, प्रवीणता और उत्तम बुद्धि तुझ में पाई जाती है।

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि दानिय्येल के पास प्रकाश और उत्तम बुद्धि समझ का ज्ञान है।