hi_tn/dan/04/35.md

1.9 KiB

समान्‍य जानकारी

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि परमेश्‍वर ने उन्हें सीखने और स्पष्ट रूप से समझने की क्षमता दी।अर्थात् बेलतशस्सर ने परमेश्‍वर कि ओर से नबूकदनेस्सर से अपने दर्शन का वर्णन किया है।

पृथ्वी के सब रहनेवाले उसके सामने तुच्छ गिने जाते हैं

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि परमेश्‍वर पृथ्वी के सभी रहनेवाले तुच्छ गिने।

पृथ्वी के सब रहनेवाले

"पृथ्वी पर रहनेवाले सभी लोग "

स्वर्ग की सेना

“स्वर्ग की सेनाएँ“

अपनी इच्छा के अनुसार काम करता है

परमेश्‍वर कुछ भी अपनी इच्छा के अनुसार काम करता है।

कोई उसको रोककर

कोई भी परमेश्‍वर ऐसा करने से नहीं रोक सकता जो वह करने का फैसला करता है।

उससे नहीं कह सकता है, “तूने यह क्या किया है?

इसे एक अप्रत्यक्ष उद्धरण के रूप में कहा जा सकता है। कोई भी सवाल नहीं कर सकता कि परमेश्‍वर ने यह क्या किया।