hi_tn/dan/04/33.md

1.0 KiB

समान्‍य जानकारी

यह वाक्‍य में नबूकदनेस्सर की सजा का वर्णन किया।

उसी घड़ी यह वचन नबूकदनेस्सर के विषय में पूरा हुआ।

इस वाक्‍य में कहा सकता है कि नबूकदनेस्सर के विषय यह वचन पूरा हुआ।

वह मनुष्यों में से निकाला गया,

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि नबूकदनेस्सर मनुष्यों में से दूर निकाला गया।

उसके नाखून चिड़ियाँ के पंजों के समान बढ़ गए।

"नबूकदनेस्सर के नाख़ून पक्षियों के पंजे की तरह दिखते थे"