hi_tn/dan/04/26.md

1.7 KiB

सामान्य जानकारी

यह वाक्‍य में नबूकदनेस्सर की सजा का वर्णन किया।

स्वर्ग राज्य

यहाँ "स्वर्ग" का राज्य उस प्रभु का है जो स्वर्ग में रहता है। अर्थात् स्वर्ग में प्रभु सभी का शासक है।

मेरी यह सम्मति स्वीकार कर

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि बेलतशस्सर ने राजा से कहा कृपया मेरी सम्मति स्वीकार करें।

यदि तू पाप छोड़कर

यहाँ पाप को छोड़कर इससे दूर करने की बात की जाती है अर्थात् ने राजा से कहा तू अपने पाप और अधर्म को छोड़ दे।

दीन-हीनों

यह नाममात्र विशेषण उन लोगों को दर्शाता है अर्थात् जो उत्पीड़ित लोग हैं।

ऐसा करने से तेरा चैन बना रहे।

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि बेलतशस्सर ने राजा से कहा ऐसा करने से प्रभु तुमारी समृद्धि का विस्तार कर सकते हैं।