hi_tn/dan/04/10.md

1.6 KiB

सामान्य जानकारी

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि परमेश्‍वर ने उन्हें सीखने और स्पष्ट रूप से समझने की क्षमता दी। अर्थात् “परमेश्‍वर की ओर से नबूकदनेस्सर ने पहले व्‍याकित के रूप में अपने दर्शन का वर्णन किया है।“

दर्शन

ऐसी चीजें जो बेलतशस्सर ने दर्शन में देखी।

उसकी ऊँचाई बहुत बड़ी है।

"यह वृक्ष बहुत लंबा था"

उसकी ऊँचाई स्वर्ग तक पहुँची ... वह सारी पृथ्वी की छोर तक दिखाई पड़ता था।

यह वाक्‍य दर्शाता है कि वृक्ष कितना लंबा और कितना प्रसिद्ध था अर्थात् “ऐसा लगता था कि इसका शीर्ष आकाश तक पहुंच गया था और सारी पृथ्वी में हर कोई इसे देख सकता था।“

उसमें बहुत फल थे

"वृक्ष पर बहुत फल थे"

सभी के लिये भोजन था।

"सभी लोगों और जानवरों के लिए भोजन था"