hi_tn/dan/04/07.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि परमेश्‍वर ने उन्हें सीखने और स्पष्ट रूप से समझने की क्षमता दी। अर्थात् “परमेश्‍वर की ओर से नबूकदनेस्सर ने पहले व्‍याकित के रूप में अपने दर्शन का वर्णन किया है।“

जिसका नाम बेलतशस्सर रखा गया था

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि दानिय्येल जिसका नाम बेलतशस्सर रखा।

बेलतशस्सर

यह नाम बाबेल के लोगों ने दानिय्येल को दिया।

पवित्र ईश्वरों की आत्मा रहती है;

नबूकदनेस्सर का मानना था कि दानिय्येल की शक्ति झूठे देवताओं से आई है जिनकी नबूकदनेस्सर उपासना करता था।

तू किसी भेद के कारण नहीं घबराता।

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि बेलतशस्सर हर भेद का अर्थ समझते हैं।