hi_tn/dan/03/29.md

1.7 KiB

देश-देश और जाति-जाति के लोगों, और भिन्न-भिन्न भाषा...कुछ निन्दा करेगा, वह टुकड़े-टुकड़े किया जाएगा, और उसका घर घूरा बनाया जाएगा

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि मेरे सेवक किसी भी जाति के लोगों या भाषा को टुकड़े-टुकड़े कर देंगे ... और उनके घरों को कचरे के ढेर में बदल देंगे।

देश-देश और जाति-जाति के लोगों, और भिन्न-भिन्न भाषा बोलनेवालों

किसी भी जाति के लोग जो कोई भी भाषा बोलते हैं।

परमेश्‍वर की कुछ निन्दा करेगा

शद्रक,मेशक और अबेदनगो ऐसे शब्द बोलते हैं जो परमेश्‍वर का सम्मान नहीं करते हैं।

टुकड़े-टुकड़े किया जाएगा

“ वह टुकड़े-टुकड़े किया जाएगा“

ऐसा कोई और देवता नहीं जो इस रीति से बचा सके।

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि केवल शद्रक,मेशक और अबेदनगो के परमेश्‍वर इस तरह बचा सकते है।