hi_tn/dan/03/28.md

1.2 KiB

इन्होंने राजा की आज्ञा न मानकर

राजा की आज्ञा का पालन नहीं करने की बात की जाती है, जैसे कि वह शारीरिक रूप से उनसे दूर चले गए हों। अर्थात् “उन पुरुषों ने राजा की आज्ञा को नजरअंदाज कर दिया।“

अपना शरीर भी अर्पण किया

यह वाक्यांश उन तीन पुरुषों की इच्छा को दर्शता है अर्थात् वह पुरुष मरने के लिए तैयार थे।

अपने परमेश्‍वर को छोड़

“दण्डवत् में नीचे भूमि पर मुँह के बल लेट कर सम्मान करना।"

किसी देवता की उपासना या दण्डवत् न करेंगे।

हम अपने परमेश्‍वर को छोड़ कोई अन्य देवता की उपासना न करेंगे।