hi_tn/dan/03/26.md

1.0 KiB

अधिपति, हाकिम, राज्यपाल और राजा के मंत्रियों ने,

यह ऐसे मंत्री हैं, जिनका विभिन्न क्षेत्रों पर अधिकार है।

नके सिर का एक बाल भी न झुलसा

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि आग ने उन पुरुषों के सिर का एक भी बाल नहीं झुलसाया।

झुलसा

“हल्के से जला हुआ“

न उनके मोजे कुछ बिगड़े,

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि आग ने उनके मोजे को नुकसान नहीं पहुंचाया।

न उनमें जलने की कुछ गन्ध पाई गई।

उन्ह पुरुषों में न आग की जलने गंध पाई गई।