hi_tn/dan/03/24.md

786 B

“क्या हमने उस आग के बीच तीन ही पुरुष बंधे हुए नहीं डलवाए?”

मंत्रियों ने राजा से कहा हमने तीन पुरुष को आग में बांधकर फेंक दिया है।

चौथे पुरुष का स्वरूप परमेश्‍वर के पुत्र के सदृश्य है।

माना जाता है कि परमेश्‍वर प्रकाश से चमकते थे। परमेश्‍वर के बेटे के रूप में चमकते हुए चार पुरुष प्रकाश से चमक रहे है।