hi_tn/dan/03/16.md

1.3 KiB

धधकते हुए भट्ठे

यह एक बड़ा कमरा है जिसमें गर्म आग लगी है।

तेरे हाथ से भी छुड़ा सकता है।

यहाँ "हाथ" दंड देने के लिए शक्ति को दर्शाता हैअर्थात् हमारा परमेश्‍वर तेरी सज़ा से भी छुड़ा सकता है।

परन्तु, यदि नहीं, तो हे राजा तुझे मालूम हो,

"लेकिन राजा, हमें तुझे यह बताना चाहिए कि भले ही हमारा परमेश्‍वर हमें बचाए नहीं"

दण्डवत् करेंगे

दण्डवत् में नीचे भूमि पर मुँह के बल लेट कर उपासना करना।

तेरी खड़ी कराई हुई सोने की मूरत

"नबूकदनेस्सर के लोगों ने सोने की मूर्त की स्थापना की“ जैसे कि नबूकदनेस्सर को स्थापित किया हो।