hi_tn/dan/03/11.md

1.6 KiB

जो कोई गिरकर दण्डवत् न करे वह धधकते हुए भट्ठे के बीच में डाल दिया जाए।

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि सैनिकों को एक धधकती हुई भट्टी में फेंकना चाहिए, जो जमीन पर लेटकर दण्डवत् नहीं करता है।

गिरकर

यहाँ "नीचे गिर" का अर्थ है "जल्दी से लेट जाओ"

धधकते हुए भट्ठे

यह एक बड़ा कमरा है जिसमें गर्म आग लगी है।

कार्य

"मामले"

शद्रक... मेशक...अबेदनगो

यह दानिय्येल के तीन यहूदी मित्रों के नाम हैं।

तेरी आज्ञा की कुछ चिन्ता नहीं की

"तुम आज्ञा पर ध्यान मत दो"

उसको दण्डवत् नहीं करते।

"दण्डवत् में नीचे भूमि पर मुँह के बल लेट कर उपासना करना।

जो सोने की मूरत तूने खड़ी कराई है

नबूकदनेस्सर के लोगों ने मूरत की स्थापना की है जैसे कि नबूकदनेस्सर को स्थापित किया है।