hi_tn/dan/02/46.md

1.5 KiB

मुँह के बल गिरकर

इस वाक्‍य में ने दिखाया कि नबूकदनेस्सर राजा दानिय्येल का सम्मान कर रहा था अर्थात् जमीन पर मुँह के बल गिरकर लेट गया।

सको भेंट चढ़ाओ, और उसके सामने सुगन्ध वस्तु जलाओ।

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि राजा के हाकिम दानिय्येल को एक भेंट चढ़ाते हैं और सुगन्ध वस्तु चढ़ाते हैं।

“सच तो यह है कि तुम लोगों का परमेश्‍वर

"यह सच है कि तुम लोगों का परमेश्‍वर“

ईश्वरों का परमेश्‍वर, राजाओं का राजा

"परमेश्‍वर सभी अन्य देवताओं से अधिक, अर्थात् सभी अन्य राजाओं पर राजा"

भेदों का खोलनेवाला है

परमेश्‍वर जो भेदों को उजागर करने वाला है।

यह भेद प्रगट कर पाया।

तू मेरे सपने के भेद प्रकट कर पाया।