hi_tn/dan/02/41.md

959 B

समान्‍य जानकारी

दानिय्येल का राजा से बात करना जारी है।

तूने जो देखा,

नबूकदनेस्सर ने देखा कि पैरों में मिट्टी और लोहा होता है अर्थात् उसने पैर बनाने की प्रक्रिया नहीं देखी।

कुम्हार की मिट्टी की और कुछ लोहे की थीं,

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि कुम्हार के पास पक्‍की हुए मिट्टी और लोहे का मिश्रण था।

वैसे ही वे भी एक न बने रहेंगे।

उस राज्य के लोग एकजुट नहीं रहेंगे।