hi_tn/dan/02/12.md

1.2 KiB

झुँझलाकरऔर बहुत ही क्रोधित होकर

इन शब्दों का अर्थ एक ही से बात है अर्थात् राजा के क्रोध की तीव्रता से नाराज होकर।

बाबेल के सब

बाबेल के सभी पंडित लोगों।

अतः यह आज्ञा निकली

आज्ञा के बारे में कहा जाता है जैसे कि "राजा ने एक आदेश जारी किया।"

पंडित लोगों का घात होने पर था।

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि "सैनिकों ने उन सभी लोगों को घात करना था जो अपनी बुद्धि के लिए जाने जाते थे।"

कि वे भी घात किए जाएँ।

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि पंडित लोग घात करने के लिए।