hi_tn/dan/01/08.md

1.5 KiB

दानिय्येल ने अपने मन में ठान लिया।

यहां "मन" दानिय्येल को दर्शाता है।अर्थात् दानिय्येल ने अपना फैसला किया।

स्वयं को अपवित्र

बेबीलोनियों के कुछ खाने-पीने की चीजें दानिय्येल के नियम के प्रति दानिय्येल को अपवित्र बना देगी और परमेश्‍वर के नियम के प्रति स्वयं को अपवित्र न होने देगा

भोजन

यह विशेष अच्छे भोजन और पदार्थों को दर्शाता है।अर्थात् जो राजा ने खाया।

कहीं ऐसा न हो कि वह तेरा मुँह तेरे संगी जवानों से उतरा हुआ और उदास देखे।

वह नही चाहता कि दानिय्येल अपने संगी जवानों से बदसुरत दिखे।

मेरा सिर राजा के सामने जोखिम में डालो।

खोजों के प्रधान ने दानिय्येल से कहा "राजा मेरा सिर काट सकता है।"