hi_tn/col/04/02.md

1.5 KiB

प्रार्थना में लगे रहो

“निष्ठापूर्वक प्रार्थना करो” “लगातार प्रार्थना करते रहो”

हमारे लिए भी प्रार्थना करते रहो

“हमारे” अर्थात पौलुस और तीमुथियुस के लिए, कुलुस्से के विश्वासी उसके नहीं गिने गए हैं।

परमेश्वर हमारे लिए.... द्वार खोल दे

“परमेश्वर द्वारा अवसर प्रदान करने “हेतु यह एक मुहावरा है”

मसीह के उस भेद का

मसीह के आगमन से पूर्व मसीह यीशु का सन्देश जो समझ से परे था।

जिसके कारण मैं कैद में हूं

“मसीह का शुभ सन्देश सुनाने के कारण मैं कारागार में हूं”

ऐसा प्रगट करूं जैसा मुझे करना उचित है

“प्रार्थना करो कि मैं मसीह यीशु का सन्देश यथासंभव स्पष्ट व्यक्त कर पाऊंगा।”