hi_tn/col/02/01.md

2.6 KiB

मैं चाहता हूं कि तुम जान लो

“मैं पौलुस तुम कुलुस्से के विश्वासियों को बताना चाहता हूं”

मैं कैसा परिश्रम करता हूं

पौलुस ने उनकी शुद्धता और सुसमाचार को समझाने में अत्यधिक परिश्रम किया है।

लौदिकिया में

कुलुस्से के निकट का नगर। वहां की कलीसिया के लिए भी वह प्रार्थना करता था।

जिन्होंने मेरा शारीरिक मुंह नहीं देखा।

“मैंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा” या “उन्होंने मुझ से भेंट नहीं की”

उनके मनों में

“वे सब विश्वासी जिन्होंने पौलुस को साक्षात नहीं देखा, उन सबके मन में”

आपस में गठे रहें

सच्ची एकता में रहें। “एक जुट हों” या “घनिष्ठता में रहें”

पूरी समझ का सारा धन

इन बातों को समझने का विश्वास

परमेश्वर पिता के भेद

यह ज्ञान केवल परमेश्वर पिता द्वारा ही प्रकट होता है।

अर्थात् वह मसीह है।

मसीह यीशु परमेश्वर द्वारा प्रकट भेद हैं

बुद्धि और ज्ञान के सारे भण्डार

बुद्धि और ज्ञान के धन एवं भण्डार

बुद्धि और ज्ञान

किसी बात के तथ्य एवं जानकारी को प्राप्त करना ज्ञान है और उस जानकारी को काम में लेना समझ है और बुद्धि का अर्थ है उस जानकारी को कब काम में लेना या उपयोगी बनाना।

जिसमें छिपे हुए हैं

जिसमें अर्थात् मसीह में