hi_tn/col/01/18.md

1.8 KiB

वही... सिर है

“मसीह यीशु, परमेश्वर का पुत्र, सिर है”।

वही देह, अर्थात् कलीसिया का सिर है

इस रूपक में कलीसिया में मसीह के स्थान की तुलना मनुष्य के सिर से की गई है। जिस प्रकार सिर मानवीय देह का नियंत्रण है उसी प्रकार मसीह कलीसिया का नियंत्रक है

वही आदि है

प्रथम प्रधान या संस्थापक। यीशु ने कलीसिया का आरंभ किया।

मरे हुओं में से जी उठने वालों में पहिलौठा

यीशु पहला है जो मरकर जी उठा और अमर है।

पिता की प्रसन्नता इसी में है कि उसमें सारी परिपूर्णता वास करे।

“पिता परमेश्वर मसीह में सर्वस्व को निवेश करके प्रसन्न है”

के द्वारा

यूनानी में इस शब्द का अभिप्राय है मार्ग जिससे प्रकट होता है कि परमेश्वर मनुष्यों के लिए शान्ति और मेल-मिलाप क्रूस पर बहे मसीह के लहू के मार्ग से उपलब्ध करवाता है। पद 20 में यह शब्द दो बार आया है।