hi_tn/amo/07/10.md

914 B

याजक

संभावित अर्थ: 1) बेतेल में अमस्याह एकमात्र याजक था। 2) अमस्याह बेतेल के याजकों का नेता था।

आमोस ने इस्राएल के घराने के बीच में तुझ से राजद्रोह की गोष्ठी की है

"आमोस इस्राएल की भूमि में यहीं है, और वह उनके साथ बुरा करने की योजना बना रहा है।"

उसके सारे वचनों को देश नहीं सह सकता

"लोग उस पर विशवाश कर सकते हैं और फिर देश को नष्ट करने वाले काम कर सकते हैं"।