hi_tn/amo/05/27.md

1.2 KiB

बँधुआई

"बँधुआई" शब्द का तात्पर्य ऐसे लोगों से है जो अपने देश से कहीं दूर रहने को मजबूर हैं।

दमिश्क

दमिश्क सीरिया देश की राजधानी है। यह अभी भी उसी स्थान पर है जैसा कि बाइबल के समय में था।

यहोवा

"यहोवा" शब्द परमेश्‍वर का निजी नाम है जो उसने तब प्रकट किया था जब उसने जलती हुई झाड़ी में मूसा से बात की थी।

सेनाओं के परमेश्‍वर यहोवा

"सेनाओं का यहोवा " और "सेनाओं का परमेश्‍वर" शब्द ऐसे शीर्षक हैं जो हजारों स्वर्गदूतों पर परमेश्‍वर के अधिकार को व्यक्त करते हैं जो उसे मानते हैं।