hi_tn/amo/04/10.md

1.2 KiB

और तुम्हारी छावनी की दुर्गन्ध तुम्हारे पास पहुँचाई

"तुम्‍हारीं छावनी की बदबू से हवा भर गई" या “तुम अपनी छावनी की बदबू से दूर नहीं हो सकते।"

दुर्गन्ध

बहुत ही बुरी गंध, खासकरके मरे हुऐ लोगों की।

तुम आग से निकाली हुई लकड़ी के समान ठहरे

"मैंने जल्दी से तुम्‍हें आग से बाहर निकाला जैसे कि तुम एक जलती हुई छड़ी हो" या "मैंने तुम्‍हें आग से बाहर निकालने से पहले आदा जलने दिया।"

तो भी तुम मेरी ओर फिरकर न आए

“तुने फिर भी मेरे खिलाफ पाप करना नही छोडा।

यहोवा की यही वाणी है।

जो यहोवा ने कहा है।